बच्चों के ये पांच सीरियल्स हुए थे सबसे ज्यादा मशहूर, 'शक्तिमान' तो 14 साल बाद कर रहा वापसी



टीवी पर सास बहू सीरियल्स के अलावा बच्चों के सीरियल्स ने भी लंबे वक्त तक कब्जा जमाए रखा। इन सीरियल्स का क्रेज ऐसा होता था कि बच्चे स्कूल का होमवर्क खत्म कर इन शोज के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार करते थे। खास बात है कि कुछ सीरियल्स बच्चों को ज्ञान की बातें भी बताते थे तो कुछ उन्हें सपनों की दुनिया में ले जाते थे। अब यह सीरियल्स बंद हो चुके हैं लेकिन फिर भी इन शोज का चाव ऐसा है कि अब भी लोग उन्हें दोबारा देखने के लिए उत्सुक रहते हैं। जानिए ऐसे पांच सीरियल्स के बारे में जो दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ गए और लोग इन्हें आज भी देखना चाहते हैं।