इन चार सितारों ने टीवी इंडस्ट्री में खूब कमाया नाम, अब जी रहे गुमनामी की जिंदगी



कई टीवी सीरियल्स ऐसे हैं जिन्होंने टेलीविजन की दुनिया में कई साल तक राज किया। खास बात है कि यह सीरियल जितने हिट हुए उतना ही इन सीरियल्स के सितारों ने भी नाम कमाया। ज्यादातर ये सीरियल्स एकता कपूर के ही हैं। वैसे तो कुछ सितारों ने हाल ही में टीवी सीरियल्स में वापसी की लेकिन उन्होंने वेब सीरीज को ही चुना। जानिए ऐसे सितारों के बारे में जो नाम कमाने के बाद अब लाइमलाइट से दूर हैं।