गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के संबंध में शुक्रवार की शाम को बैठक राइफल क्लब के सभागार में हुई। इसमें जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने नामित किए गए सभी सुपर जोनल/जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/फ्लाइंग स्क्वायड टीम को 18 फरवरी से छह मार्च तक दो पॉलियों में सुबह आठ बजे से 11.15 बजे तक तथा दोपहर दो बजे से 5.15 बजे तक होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को सकुशल एवं नकलविहीन संपन्न कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि जिले में 228 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें चार सुपर जोन, नौ जोन एवं 35 सेक्टरों में विभक्त किया गया है। मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र का उत्तरदायी होता है। कहीं से चूक होने पर सारी जिम्मेदारी उसी की होती है, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के प्रारंभ से लेकर समाप्ति तक दोनों पॉलियों में पूरा प्रबंध सुनिश्चित कर लिया जाए। परीक्षा केंद्रों पर नकल कितने तरीकों की होती है, इस पर पैनी नजर रखी जाए। विद्यालय परिसर में एक से अधिक रास्ते होने पर उन्हें तत्काल सील करने का निर्देश दिया। कहा कि परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति, असलहा किसी भी दशा में उपस्थित न रहे। परीक्षा केंद्रों पर लाइट, जेनरेटर, सीसीटीवी, डीजल, इंटरनेट कार्ड की उपलब्धता पूर्व में निरीक्षण कर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सभी उपजिलाधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा कीसमाप्ति के बाद एक घंटे बाद तक परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं के सीलबंद/मोहर होने से लेकर निर्धारित स्थान पर जमा कराने तक पूरी चौकसी बरतेंगे। फ्लाइंग स्क्वायड टीम परीक्षा के प्रारंभ से समाप्ति तक चक्रमण करती रहेगी। पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह ने किसी भी अप्रिय घटना की आशंका होने पर तत्काल पुलिस बल तथा बनाए गए कंट्रोल रूम को सूचित करने का निर्देश दिया। बैठक में परीक्षा को पूरी शुचिता के साथ संपन्न कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक ने उपस्थित सभी सुपर जोनल/जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/फ्लाइंग स्क्वायड टीम के कार्यो एवं दायित्वों को विस्तार से बताया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी राजेश सिंह, सभी सुपर जोनल/जोन/सेक्टर मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।