सुहवल (गाजीपुर)। पांच दिन पहले थाना क्षेत्र के गरुआमकसूदपुर गांव निवासी एक वृद्धा स्कार्पियो की टक्कर से घायल हो गई थी। बृहस्पतिवार की रात वाराणसी में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर आते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी।
बीते सोमवार की सुबह करीब नौ बजे गरुआमकसूदपुर गांव निवासी हरदेव यादव की पत्नी राधिका यादव (60) सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान जमानिया की तरफ से गाजीपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार स्कार्पियो टक्कर मारते हुए फरार हो गई थी। परिवार के लोग घायल को जिला अस्पताल लाए थे। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था। बृहस्पतिवार की रात उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर आते ही घर में कोहराम मच गया। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार गिरी ने बताया शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात स्कार्पियो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।